रैसलमेनिया में ऐसे जादुई लम्हें बनते हैं जो हमें जिंदगी भर याद रहते हैं। दुनिया भर से रैसलिंग फैन्स इस शो को देखने के लिए आते हैं और शो के कुछ महीने पहले ही कार्ड की भविष्यवाणी करना शुरू कर देते हैं। WWE हमेशा अपने फैन्स को एक अच्छा कार्ड देने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ मैच ऐसे भी होते हैं, जो अपने दम पर पूरे स्टेडियम को भरते हैं।
रैसलमेनिया 28 में रॉक बनाम जॉन सीना की जबरदस्त जिज्ञासा इसका उत्तम उदाहरण है। इस साल भी WWE कुछ ऐसे मैचों को बुक कर सकती हैं जो ना सिर्फ पुरानी यादों को ताज़ा करेगी बल्कि फैन्स का भरपूर मनोरंजन भी करेगी। आइए नजर डालते हैं उन पांच रैसलमेनिया मैचों पर जो WWE को मालामाल कर सकती हैं।
#5 जॉन सीना बनाम कैनी ओमेगा
यह एक ऐसा मैच है जो दुनिया भर में रैसलिंग फैन्स का ध्यान आकर्षित कर सकता है और हमें कुछ यादगार लम्हे भी दे सकता है। दुनिया के दो सबसे बड़े प्रोमोशन के दो टॉप सुपरस्टार्स अपना दबदबा साबित करने के लिए एक-दूसरे से टकराएंगे। WWE की ड्रीम मैचों को बहुत बुरी तरह से बुक करने की आदत है, लेकिन अगर वे कभी इस सनसनीखेज मुकाबले को बुक करने की कोशिश करते हैं, तो वह मुख्यधारा के फैन्स को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर पायेंगे।
यह उन फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच है जो मानते हैं कि कैनी ओमेगा रैसलिंग जगत के अगले बड़े स्टार हैं और 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' पर WWE को फ्रैंचाइज पर जीत उन्हें एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाएगी। लेकिन इसके होने की संभावना बहुत कम है। WWE के टॉप स्टार के रूप में जॉन सीना के पास बस कुछ गिने-चुने दिन ही बचे हैं और उनके उम्र के कारण उनकी इन-रिंग भूमिका भी कम कर दी गई है। इसीलिए इस ड्रीम मैच के होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन फिर भी, यह मैच काफी पैसा कमा सकता है और रैसलिंग को दूसरे स्तर तक पहुंचा सकती है।