#2 द अंडरटेकर बनाम द रॉक
यह विवाद पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन कभी रैसलमेनिया जैसे भव्य स्टेज पर नहीं हुआ। दो महान दिग्गजों, जिन्होंने इस बिज़नेस में सम्मान अर्जित किया है, आज एक-दूसरे के साथ टकराएंगे। लेकिन इसे बुक कर पाना लगभग असंभव है। दोनों सुपरस्टार हार से संतुष्ट नहीं होंगे।
अंडरटेकर रैसलमेनिया इतिहास के सबसे महान परफॉर्मर हैं और हमें नहीं लगता है कि वह रॉक की तरह एक अनुभवी रैसलर से हारने पर सहमत होंगे। कुछ मैच पेपर पर बुक किए जाने के लिए बहुत अच्छे होते, लेकिन उन्हें बुक करना वास्तव में एक अलग मामला होता है। अंडरटेकर बनाम द रॉक, रैसलमेनिया इतिहास का सबसे बड़ा मैच हो सकता है, और इनके टकराव से फैन्स के बीच खलबली मच सकती है।
Edited by Staff Editor