रैसलमेनिया में कई गिम्मिक मैचेस होते हैं जैसे हैल इन ए सैल, लैडर मैच और स्ट्रीट फाइट। इस साल भी ऐसा ही कुछ होगा। यहां पर हम 5 मैचों का जिक्र करेंगे जो रैसलमेनिया के मंच पर गिम्मिक मैच बन सकता है। #5 एम्ब्रोज़ बनाम कॉर्बिन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर बैरन कॉर्बिन ने डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ फोर्क लिफ्ट उठा ली थी। ऐसे में इन दोनों के बीच हम एक साधारण मैच की कल्पना कैसे कर सकते हैं। उसके पहले स्पीकर की मदद से बैरन कॉर्बिन ने डीन एम्ब्रोज़ को डीप सिक्स दे मारा था। इस समय एम्ब्रोज़ पर इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बर्बाद किया जा रहा है। कॉर्बिन ने साल भर पहले मेनिया पर अपनी छाप छोड़ी थी और इस बार वो WWE का एक अहम जीतकर जा सकते हैं। इसके पहले भी हमने डीन एम्ब्रोज़ को कई गिम्मिक मैच का हिस्सा बनते देखा है। खासकर क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर के बीच। मौजूदा स्तिथि को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इस मैच में कोई न कोई शर्त ज़रूर होगी। शायद फॉल्स काउंट एनीवेयर। #4 रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच रॉ पर समोआ जो के हमले के बाद रॉलिन्स को लगी चोट से ये मैच हवे में लटक गया है। हाल ही में रॉलिन्स रॉ पर दिखे थे, जहां उन्होंने बताया कि वो अभी भी चोट से उभर रहे हैं और ये भी बताया कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे। इस मैच को गिम्मिक मैच में बदलकर दोनों रैसलर्स को फायदा होगा। जहां रॉलिन्स अपनी चोट छुपा पाएंगे वहीं साल भर पहले रैसलिंग करने रिंग में उतरें ट्रिपल एच भी अपने जंग खाये शरीर को बचा लेंगे। दोनों रैसलर्स के बीच पुराना इतिहास है और ऐसे में यहां कोई शर्त आ जाती है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। दोनों के बीच मैच के बिल्ड अप ने कई मोड़ लिये हैं और इसमें गिम्मिक मैच जोड़ने से इसमें दर्शकों की रूचि और ज्यादा बढ़ जाएगी। #3 द अंडरटेकर बनाम रोमन रेन्स इस मैच की पहली झलक रॉयल रम्बल पर दिखी थी और फास्टलेन के बाद रॉ पर इसकी पुष्टि हुई। इस हफ्ते रॉ पर रोमन रेन्स द अंडरटेकर के सामने खड़े होकर उन्हें उनके इलाके में आने से रोक रहे थे। इसके जवाब में रेन्स को टेकर के हाथों चोकस्लैम मिला। WWE यहां पर पॉवरफुल मैच बुक करने जा रही है और इसमें दर्शकों का अधिकतर समर्थन द अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन उनकी भी उम्र हो चुकी है और इसका पता रॉयल रम्बल पर चला। इसलिए WWE यहां पर गिम्मिक मैच की मदद से द डेडमैन की उम्र छुपाने की कोशिश कर सकती है। द अंडरटेकर ने अपना आखरी मैच रैसलमेनिया 32 पर शेन मैकमैहन के खिलाफ हैल इन ए शैल मैच में खेला था। #2 ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया 25 याद कीजिये। रॉयल रम्बल 2009 जीतने के बाद रैंडी ऑर्टन पुरे मैकमैहन परिवार से उलझने लगे थे। शेन के खिलाफ उनका स्ट्रीट फाइट हुआ जहां उन्होंने शेन और विंस दोनों पर हमला किया। स्टेफ़नी भी इसमें शामिल हुई और उन्हें RKO वे बाद बेहोश होने पड़ा। जहां पर ट्रिपल एच का हाथ रस्सियों के जरिये हथकड़ी से बंधा था और रैंडी ऑर्टन ने बेहोश पड़ी स्टेफ़नी को चूमा। वहां पर ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए फ्यूड देखने लायक था। ट्रिपल एच यहां पर अपने परिवार की शान बचाने रिंग में उतरें। अब आइए सितम्बर 2017 में, रैंडी ऑर्टन रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का टिकट पा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर ब्रे वायट नए WWE चैंपियन हैं। काफी ड्रामे के बाद रैंडी ऑर्टन वायट पर टर्न हुए ररैसलमेनिया पर इन दोनों की भिड़ंत पक्की हुई। इस मैच का बिल्ड अप कभी सीधा नहीं रहा है और हमे डर हैं कहीं इसका भी अंत रैसलमेनिया 25 में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच जैसा न हो। #1 शेन मैकमैहन बनाम एजे स्टाइल्स शेन मैकमैहन के सभी मैचेस गिम्मिक मैचेस रहे हैं। शेन एक ट्रेंड रैसलर नहीं है और इसी वजह से वो अपने मैचों में छलांग लगाने जैसे करतब करते रहते हैं। लेकिन आम दर्शकों के लिए रैसलमेनिया के समय शेन अहम भूमिका निभाते हैं। शेन के मैचेस हमेशा रोमांचक होते हैं और वो हमेशा विरोधी को पुश देते हैं। पिछले साल द अंडरटेकर के खिलाफ उनका मैच ठीक ठाक रहा, जहां उन्होंने हैल इन ए शैल में शैल से छलांग लगाई थी। एजे स्टाइल्स में वो बात है जिसकी मदद से वो शेन मैकमैहन के मैच को दिलचस्प बना सकते हैं। यहां पर जीत स्टाइल्स की तय है। मैं चाहता हूँ की दोनों के बीच मामला जल्द ही बिगड़ जाये और फ़ी रैसलमेनिया 33 पर इनकी भिड़ंत "स्ट्रीट फाइट" या फिर "नो होल्ड बार्ड" जैसे किसी मैच में हो। लेखक: बिली भट्टी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी