रॉ पर समोआ जो के हमले के बाद रॉलिन्स को लगी चोट से ये मैच हवे में लटक गया है। हाल ही में रॉलिन्स रॉ पर दिखे थे, जहां उन्होंने बताया कि वो अभी भी चोट से उभर रहे हैं और ये भी बताया कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे। इस मैच को गिम्मिक मैच में बदलकर दोनों रैसलर्स को फायदा होगा। जहां रॉलिन्स अपनी चोट छुपा पाएंगे वहीं साल भर पहले रैसलिंग करने रिंग में उतरें ट्रिपल एच भी अपने जंग खाये शरीर को बचा लेंगे। दोनों रैसलर्स के बीच पुराना इतिहास है और ऐसे में यहां कोई शर्त आ जाती है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। दोनों के बीच मैच के बिल्ड अप ने कई मोड़ लिये हैं और इसमें गिम्मिक मैच जोड़ने से इसमें दर्शकों की रूचि और ज्यादा बढ़ जाएगी।
Edited by Staff Editor