इस मैच की पहली झलक रॉयल रम्बल पर दिखी थी और फास्टलेन के बाद रॉ पर इसकी पुष्टि हुई। इस हफ्ते रॉ पर रोमन रेन्स द अंडरटेकर के सामने खड़े होकर उन्हें उनके इलाके में आने से रोक रहे थे। इसके जवाब में रेन्स को टेकर के हाथों चोकस्लैम मिला। WWE यहां पर पॉवरफुल मैच बुक करने जा रही है और इसमें दर्शकों का अधिकतर समर्थन द अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन उनकी भी उम्र हो चुकी है और इसका पता रॉयल रम्बल पर चला। इसलिए WWE यहां पर गिम्मिक मैच की मदद से द डेडमैन की उम्र छुपाने की कोशिश कर सकती है। द अंडरटेकर ने अपना आखरी मैच रैसलमेनिया 32 पर शेन मैकमैहन के खिलाफ हैल इन ए शैल मैच में खेला था।
Edited by Staff Editor