रैसलमेनिया 25 याद कीजिये। रॉयल रम्बल 2009 जीतने के बाद रैंडी ऑर्टन पुरे मैकमैहन परिवार से उलझने लगे थे। शेन के खिलाफ उनका स्ट्रीट फाइट हुआ जहां उन्होंने शेन और विंस दोनों पर हमला किया। स्टेफ़नी भी इसमें शामिल हुई और उन्हें RKO वे बाद बेहोश होने पड़ा। जहां पर ट्रिपल एच का हाथ रस्सियों के जरिये हथकड़ी से बंधा था और रैंडी ऑर्टन ने बेहोश पड़ी स्टेफ़नी को चूमा। वहां पर ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए फ्यूड देखने लायक था। ट्रिपल एच यहां पर अपने परिवार की शान बचाने रिंग में उतरें। अब आइए सितम्बर 2017 में, रैंडी ऑर्टन रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का टिकट पा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर ब्रे वायट नए WWE चैंपियन हैं। काफी ड्रामे के बाद रैंडी ऑर्टन वायट पर टर्न हुए ररैसलमेनिया पर इन दोनों की भिड़ंत पक्की हुई। इस मैच का बिल्ड अप कभी सीधा नहीं रहा है और हमे डर हैं कहीं इसका भी अंत रैसलमेनिया 25 में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच जैसा न हो।