रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट है रैसलमेनिया और केवल कुछ मैचों से उसकी कहानी बयान नहीं की जा सकती। हालांकि इसी के वजह से प्रो रैसलिंग की इतनी तरक्की हुई है। साप्ताहिक शो इसी के कारण बनता है और बिगड़ता है। यहां पर हम कुछ ऐसे रैसलमेनिया मैचों का जिक्र करेंगे जहां पर बहुत बड़ा बदलाव देखा गया:
#1 हल्क हॉगन बनाम मिस्टर टी बनाम रोड्डी पाइपर और मिस्टर वंडरफुल
ये था रैसलिंग के सबसे बड़े शो का पहला मेन इवेंट मैच। इसके पीछे विंस मैकमैहन की सोच थी। ढेर सारे दर्शकों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित करने के लिए विंस को एक विशाल मेन इवेंट करने की ज़रूरत थी और इसके लिए उन्होंने हॉगन, पाइपर और बाकियों को इक्कठा किया। इसे और बड़ा दिखाने के लिए रिंग साइड पर मोहम्मद अली खड़े थे। इसके साथ साथ इसमें 1980 के MTV स्टार्स सिंडी लॉपर और मिस्टर टी को भी जोड़ दीजिए। शो की काफी चर्चा हुई थी। हालांकि शो का अंत मजेदार नहीं था, लेकिन उससे दर्शकों को बढ़िया कहानी सुनने मिली। इसके बाद हॉगन की बढ़ोतरी हुई और उनके साथ साथ रैसलमेनिया भी बड़ा होता गया। #2 अल्टीमेट वॉरियर बनाम हल्क हॉगन
हल्कमेनिया प्रार्थना किया करते, विटामिन खाते और फिर विरोधियों पर लेग ड्राप से हमला करते। 1990 में रैसलमेनिया VI पर हल्क हॉगन रैसलमेनिया के मुख्य स्टार बन गए। लेकिन यहां पर ये ताज हल्क हॉगन से द अल्टीमेट वारियर तक पास की जानी थी और इसे बखूबी निभाया गया। इसकी मदद से अल्टीमेट वारियर अगले बड़े स्टार दिखाई दिए। शो के अंत में जब हॉगन ने ख़िताब जीतकर वारियर को पेश किया तब दर्शकों ने इसका जोरदार स्वागत किया। कहानी अब गोल्डन एरा से नए दौर की ओर बढ़ रही थी। हालांकि बाद में वारियर वैसा काम नहीं कर पाएं जैसा एक समय पर हॉगन ने कर के दिखाया। #3 रेजर रमोन बनाम शॉन माइकल्स रैसलमेनिया X में हुए लैडर मैच के पहले अनगिनत बेहतरीन मैचेस हो चुके हैं। लेकिन रेजर और HBK के बीच हुए इस मैच की बात ही कुछ और थी। इसके बाद से तो शो पर हिंसा होना आम बात थी। दर्शकों को भी ये काफी पसंद आने लगा। इस समय तक सभी दर्शकों को मालूम हो गया था कि रैसलिंग असली नहीं होती। इसलिए मैच के दौरान लैडर के इस्तेमाल से शो की अहमियत बढ़ने लगी। यहां से दर्शक भावनात्मक ढंग से रैसलिंग से जुड़ने लगे। #4 स्टोन कोल्ड बनाम द रॉक II रैसलमेनिया के इतिहास का ये सबसे यादगार मैचों में से एक है। रैटलस्नेक के होमटाउन टेक्सास में आयोजित किया गया रैसलमेनिया 17 के मुख्य इवेंट मे ऑस्टिन ने एक बार फिर द रॉक को चुनौती दी। मैच के दौरान विंस मैकमैहन पीछे से आएं और ऑस्टिन की जीतने में मदद की। जिम रॉस ने इस लम्हे को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन एरीना से और घर पर टीवी पर इसे देख रहे दर्शकों को शायद अपने स्टार को बॉटम पर गिरते देखना पसंद नहीं आया। इसके बाद से WWE ने रैसलमेनिया 17 जैसा पे पर व्यू कभी आयोजित नहीं किया क्योंकि उनके पास उस स्तर का खिलाडी ही नहीं था। #5 अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स
इस लिस्ट के आखरी मैच में हम WWE के दो लीजेंड का जिक्र करेंगे। रैसलमेनिया XXVI के मुख्य इवेंट को यहां ज्यादा अहमियत मिलती है क्योंकि ये रैसलमेनिया के इतिहास का बड़ा मोड़ था। पार्ट टाइमर होने के बावजूद इन स्टार्स ने सीना, बतिस्ता, एज और जैरिको जैसे स्टार्स को अपने सामने फिसड्डी साबित किया। इसके बाद के रैसलमेनिया के संस्करण में मौजूदा स्टार्स की जगह पार्ट टाइमर को बहुत हावी दिखाया गया है। इस बात को लेकर दर्शक नाराज़ हैं क्योंकि उनका मानना है कि रॉक, लैसनर, गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच जैसे स्टार्स शो का पूरा श्रेय चूरा ले जाते हैं। रैसलमेनिया 26 पर हुए इस मैच के बाद ज्यादातर रैसलिंग प्रसंशकों की आँखे भर आई थी। लेखक: रोकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी