इस लिस्ट के आखरी मैच में हम WWE के दो लीजेंड का जिक्र करेंगे। रैसलमेनिया XXVI के मुख्य इवेंट को यहां ज्यादा अहमियत मिलती है क्योंकि ये रैसलमेनिया के इतिहास का बड़ा मोड़ था। पार्ट टाइमर होने के बावजूद इन स्टार्स ने सीना, बतिस्ता, एज और जैरिको जैसे स्टार्स को अपने सामने फिसड्डी साबित किया। इसके बाद के रैसलमेनिया के संस्करण में मौजूदा स्टार्स की जगह पार्ट टाइमर को बहुत हावी दिखाया गया है। इस बात को लेकर दर्शक नाराज़ हैं क्योंकि उनका मानना है कि रॉक, लैसनर, गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच जैसे स्टार्स शो का पूरा श्रेय चूरा ले जाते हैं। रैसलमेनिया 26 पर हुए इस मैच के बाद ज्यादातर रैसलिंग प्रसंशकों की आँखे भर आई थी। लेखक: रोकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor