रैसलमेनिया में ऐसे कई मैचे हुए हैं जो रेसलिंग प्रशंसक को अभी भी याद हैं। चाहे वो केन, ट्रिपल एच या ब्रॉक लैसनर के साथ अंडरटेकर का मैच हो, शॉन माइकल्स और रेजर रेमन के बीच लैडर मैच हो या फिर रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिन्स द्वारा मनी इन द बैंक का कैश इन करना। ये सब यादें रैसलमेनिया की तिजोरी में हमेशा के लिए संजोकर रखी गयी है।
ऐसे ही और भी कई कमाल के मैचेस हैं जिन्हें हम भूल चुके हैं। ये रहे रैसलमेनिया 1 से रैसलमेनिया 5 तक के कुछ अच्छे मैचेस जो हमे याद नहीं:
#1 वोल्कॉफ़/शेख ने यू एस एक्सप्रेस को हराया
कुछ यादगार मैच, जैसे रैसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन की जीत वाला मैच एक यादगार मैच। अच्छे रेसलर्स की जीत के कारण इस मैच को ऐसी उपाधि इसलिए दी गयी है। लेकिन रैसलमेनिया 1 में टैग टीम खिताबी मैच में कुछ अलग था।
इस मैच में विदेशी हील निकोलाई वॉल्कॉफ़ और आयरन शेख का मुकाबला हुआ यू एस एक्सप्रेस से। बैरी विंधम और माइक रोतुण्डो यू एस एक्सप्रेस का हिस्सा थे। हील्स ने गलत तरीके से यू एस एक्सप्रेस को हरा कर बेल्ट अपने देश ले गए।
मैनेजर फ़्रेड्डी ब्लॉसीए के छड़ी की मदद से वोल्कोफ्फ़ और शेख मैच जीतने में सफल हुए। ये क्लासिक मैच इसलिए था क्योंकि इसमें अच्छे रेसलर बनाम बुरे रेसलर का मैच देखने मिला।