बफैलो में हुए लाइव इवेंट पर फिन बैलर की वापसी हुई। इससे पहले फिन बैलर समरस्लैम 2016 के बाद से नहीं नज़र आए थे, जहां उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, औऱ जिसके बाद उन्हें कंधे की चोट से सामना करना पड़ा। फिन बैलर की वापसी के लिए रैसलमेनिया सबसे अच्छी जगह है। हम पक्के तौर पर नही कह सकते हैं कि फिन रैसलमेनिया पर किसका सामना करते नज़र आएंगे। रोस्टर पर WWE को फिन के प्रतिद्वंद्वी को लेकर समस्या हो सकती है। हालांकि WWE के पास कई टॉप टैलेंट है लेकिन वह रैसलमेनिया के कार्ड पर सेट हो चुके हैं। खैर रैसलमेनिया पर फिन बैलर के लिए हम 5 नामों का जिक्र करने जा रहे हैं जो शायद रैसलमेनिया पर फिन के प्रतिद्वंद्वी हो सकते है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
जिस तरह से स्ट्रोमैन का सफर अब तक चल रहा है उसको देखते हुए उनके और फिन के बीच के एक शानदार मैच हो सकता है। आंकडों के हिसाब से देखा जाए तो स्ट्रोमैन का रिंग में शानदार काम रहा है और फिन के साथ उनका मैच WWE यूनिवर्स और फिन की खुद की वापसी के लिए अच्छा है। हमें लगता है कि रिंग में स्ट्रोमैन के अनुभव को देखते हुए रैसलमेनिया पर एक शानदार सिगंल मैच हो सकता है। दूसरी तरफ देखें तो फिन के रैसलमेनिया पर डैब्यू के लिए स्ट्रोमैन एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। हमें लगता है, फिन के पहले रैसलमेनिया के लिए WWE उनके लिए एक शानदार प्रतिद्वंदी का चयन करेगा।
सैमी जेन
फिन बैलर और सैमी जैन में वह क्षमता है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह क्राउड को एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। सैमी जेन और फिन बैलर के लिए रैसलमेनिया पर मैच दोनों के करियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है।लेकिन इस मैच के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि WWE ने सैमी जेन को एक छोटे स्तर पर बिल्डअप किया है। इसमें कोई शक नही है कि सैमी रॉ रोस्टर के टैलेंटड रैसलर है। 2016 में ब्रैंड विभाजन के बाद वह काफी शानदार रहे है। देखा जाए तो रैसलमेनिया पर फिन के साथ सैमी के मैच होने से सैमी जेन के अगले लेवल पर पहुंचने के लिए काफी मदद मिलेगी। एक दिलचस्प बात यह है कि अगर दोनों के बीच मुकाबला होता है तो यह पहली बार होगा कि दोनों पहली बार एक दूसके का सामना करेंगे। अभी तक WWE और NXT टेलीविजन पर दोनों ने कभी भी एक दूसरे का सामना नही किया।
शिंस्के नाकामुरा
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस मैच के होने के सबसे कम आसार है। एक तरफ जहां नाकामुरा NXT टेकओवर में बॉबी रुड़ का सामना करेंगे तो वहीं ऑरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया पर फिन और नाकामुरा के बीच मैच सेटअप करने का बिल्कुल भी समय नही होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक सरप्राइज के तौर फिन का नाकामुरा के साथ मुकाबले के लिए अनाउंसमेंट हो सकता है। फिन और नाकामुरा NXT टेलीविजन पर नबंर एक दावेदार के लिए एक दूसरे का सामना कर चुके हैं, लेकिन अगर रैसलमेनिया पर उनके बीच देखने को मिलता है तो यह काफी शानदार होगा। हमें लगता है कि फैंस नाकामुरा और बैलर के बीच मैच को देखना जरुर पंसद करेंगे।
समोआ जो
NXT में पहले से ही समोआ जो और फिन बैलर के बीच एक लंबी फिउड देखने को मिल चुकी है। NXT के इतिहास में पहली बार डैलस में हुए एक स्टील केज मैच में दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला है। जब भी दोनों रैसलर एक दूसरे का सामना करते हैं तो हर बार उनका स्तर बढ़ता जाता है, उनके हर मैच कुछ न कुछ खास देखनें को मिलता है। हालांकि NXT और रैसलमेनिया में काफी अंतर है। हम रैसलमेनिया पर फिन और समोआ के बीच मैच के लिए ज्यादा इंतजार नही कर सकते है। समोआ जो का रैसलमेनिया पर अभी कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है, इसको देखते हुए हम उम्मीद कर सकते है कि रैसलमेनिया पर हम फिन बैलर और समोआ जो के बीच एक और शानदार मैच देखने को मिल सकता है।
ट्रिपल एच
सैथ रॉलिंस की चोट फिन बैलर के अच्छी खबर हो सकती है। सैथ के चोटिल रैसलमेनिया तक फिट न होने पर ट्रिपल एच के लिए बैलर एक प्रतिद्वंद्वी के रुप में हो सकते हैं। बैलर का ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया पर मैच बैलर के करियर के लिए अच्छा साबित होगा, और बैलर को इससे कंपनी में एक बड़ा पुश मिल सकता है।