सैमी जेन
फिन बैलर और सैमी जैन में वह क्षमता है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह क्राउड को एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। सैमी जेन और फिन बैलर के लिए रैसलमेनिया पर मैच दोनों के करियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है।लेकिन इस मैच के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि WWE ने सैमी जेन को एक छोटे स्तर पर बिल्डअप किया है। इसमें कोई शक नही है कि सैमी रॉ रोस्टर के टैलेंटड रैसलर है। 2016 में ब्रैंड विभाजन के बाद वह काफी शानदार रहे है। देखा जाए तो रैसलमेनिया पर फिन के साथ सैमी के मैच होने से सैमी जेन के अगले लेवल पर पहुंचने के लिए काफी मदद मिलेगी। एक दिलचस्प बात यह है कि अगर दोनों के बीच मुकाबला होता है तो यह पहली बार होगा कि दोनों पहली बार एक दूसके का सामना करेंगे। अभी तक WWE और NXT टेलीविजन पर दोनों ने कभी भी एक दूसरे का सामना नही किया।