शिंस्के नाकामुरा
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस मैच के होने के सबसे कम आसार है। एक तरफ जहां नाकामुरा NXT टेकओवर में बॉबी रुड़ का सामना करेंगे तो वहीं ऑरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया पर फिन और नाकामुरा के बीच मैच सेटअप करने का बिल्कुल भी समय नही होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक सरप्राइज के तौर फिन का नाकामुरा के साथ मुकाबले के लिए अनाउंसमेंट हो सकता है। फिन और नाकामुरा NXT टेलीविजन पर नबंर एक दावेदार के लिए एक दूसरे का सामना कर चुके हैं, लेकिन अगर रैसलमेनिया पर उनके बीच देखने को मिलता है तो यह काफी शानदार होगा। हमें लगता है कि फैंस नाकामुरा और बैलर के बीच मैच को देखना जरुर पंसद करेंगे।
Edited by Staff Editor