समोआ जो
NXT में पहले से ही समोआ जो और फिन बैलर के बीच एक लंबी फिउड देखने को मिल चुकी है। NXT के इतिहास में पहली बार डैलस में हुए एक स्टील केज मैच में दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला है। जब भी दोनों रैसलर एक दूसरे का सामना करते हैं तो हर बार उनका स्तर बढ़ता जाता है, उनके हर मैच कुछ न कुछ खास देखनें को मिलता है। हालांकि NXT और रैसलमेनिया में काफी अंतर है। हम रैसलमेनिया पर फिन और समोआ के बीच मैच के लिए ज्यादा इंतजार नही कर सकते है। समोआ जो का रैसलमेनिया पर अभी कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है, इसको देखते हुए हम उम्मीद कर सकते है कि रैसलमेनिया पर हम फिन बैलर और समोआ जो के बीच एक और शानदार मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor