#4 EC3
WWE छोड़कर इंपैक्ट रैसलिंग कंपनी में जाने के बाद EC3 काफी बड़े रैसलर बन चुके हैं, जिन्होंने हाल ही में एक बार फिर अपनी वापसी WWE में की। हाल ही में उन्होंने अपना मैन रोस्टर डेब्यू भी किया है, जिसके बाद उनकी स्टोरी लाइन डीन एंब्रोज के साथ देखने को मिल रही है। EC3 द्वारा हाल ही में एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डाली गई, जिसमें उन्होंने अपनी तुलना जॉन सीना से की है। जिससे एक बात स्पष्ट है कि भविष्य में हमें इन दोनों के बीच एक मुकाबला अवश्य देखने को मिलेगा। अगर यह मुकाबला रैसलमेनिया 35 में हुआ तो यह सभी दर्शकों के लिए काफी खुशी की बात होगी।
#3 ड्रू मैकइंटायर
EC3 के जैसे ही ड्रू मैकइंटायर WWE छोड़कर इंपैक्ट रैसलिंग कंपनी में गए थे, जहां कुछ समय काम करने के बाद भी एक बार फिर WWE में वापस आए हैं। जिसके बाद से ही WWE द्वारा ड्रू मैकइंटायर को काफी अच्छा बुक किया जा रहा है। जनवरी के महीने में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान इन दोनों ही रैसलर का आमना सामना भी हुआ। जिसके बाद से यह अफवाहें आ रहे थी कि जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर के बीच रैसलमेनिया 35 में मुकाबला होगा, यदि ऐसा है तो इस मुकाबले को हर दर्शक देखना चाहता है।