#4. क्रिस जैरिको - Y2J
18 साल पहले जब दुनिया नई सदी में कदम रखने जा रही थी तब उस मौके का फायदा उठाते हुए क्रिस जैरिको ने अपने लिए एक नया निकनेम अपनाया। ये काम उन्होंने WWE में डेब्यू करते समय किया।
उस समय Y2K का क्रेज था और इसका फायदा उठाते हुए जैरिको WCW से WWE में Y2J के नाम के साथ पहुंच गए। उन्होंने उस मौके का सही फायदा उठाया और आजतक उन्हें Y2J के नाम से जाना जाता है इसका सबूत है कि उनका निर्णय बिल्कुल सही था।
Edited by Staff Editor