#3. ब्रेट हार्ट - द एक्सीलेंस ऑफ एक्सीक्यूशन/ द बेस्ट देयर इज, द बेस्ट देयर वॉज, द बेस्ट देयर विल बी
ब्रेट हार्ट के दो निकनेम हैं और दोनों उनका बखूबी उल्लेख करते हैं। पहला है द एक्सीलेंस ऑफ एक्सीक्यूशन, जिन्होंने ब्रेट हार्ट के मैचेस देखें होंगे उन्हें इसका मतलब समझाने में कोई परेशानी नहीं होगी। सभी छोटे तकनीकी रैसलर्स में वो सबसे बेहतर थे। जब कंपनी छोटे रैसलर्स को बढ़ावा देने लगी तब ब्रेट हार्ट निखर कर सामने आए।
उनका दूसरा निकनेम द बेस्ट देर इज, द बेस्ट देर वॉज, द बेस्ट देर विल बी उनके हील किरदार का जिक्र करता है। जहां सभी को उनका अड़ियल रवैया दिखाई दिया। उनके संन्यास लेने तक उन्होंने सभी को ये एहसास दिला दिया कि उनसे बेहतर कोई दूसरा स्टार नहीं है।
Edited by Staff Editor