5 रैसलर्स जिनके खिलाफ डेनियल ब्रायन WWE से रिलीज होने के बाद लड़ सकते हैं

कुछ समय पहले ही डेनियल ब्रायन को WWE द्वारा रिंग में लड़ने की हरी झंडी मिली, जिसके बाद उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 में केविन ओवंस और सैमी जेन से मुकाबला किया। उसके बाद स्मैकडाउन पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ उन्होंने अपना इन रिंग डेब्यू किया और फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा समय बिताया।

इन सभी बातों के साथ एक बात हैरान करने वाली है कि डेनियल ब्रायन ने WWE के साथ कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया और उनका पुराना कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो सकता है। उम्मीद है कि वो WWE के साथ ही बने रहेंगे लेकिन उनके कंपनी छोड़ने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

डेनियल ब्रायन अगर कंपनी छोड़कर जाते भी हैं तो उन्हें वहां उम्दा रैसलर्स मिलेंगे। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिनके खिलाफ डेनियल ब्रायन WWE छोड़ने के बाद लड़ सकते हैं।

#5 तेत्सुया नैटो

तेत्सुया नैटो इस समय NJPW के सबसे लोकप्रिय रैसलर हैं। डेनियल ब्रायन जैसे स्टार के खिलाफ लॉस इंगोबर्नाबल्स डे जपोन के लीडर से लड़ना कमाल की बात होगी।

दोनों की लोकप्रियता कमाल की है, उनका रिंग वर्क देखने लायक होगा। दोनों के बीच IWGP के स्तर का ख़िताबी मैच भी देखा जा सकता है और उनकी भिड़ंत से NJPW को काफी फायदा होगा। इससे न केवल स्टेट्स या जापान के लोग जुड़ेंगे, बल्कि दुनिया भर के रैसलिंग फैंस की निगाहें यहां टिकेंगी।

#4 काजुचिका ओकाडा

मौजूदा IWGP चैंपियन काजुचिका ओकाडा ऐसे रैसलर हैं जिन्हें आने वाले समय मे लम्बे अरसे तक याद रखा जाएगा। कैनी ओमेगा के खिलाफ उनके मैचेस से उन्होंने अपनी काबिलियत दुनिया भर को दिखाई।

ब्रायन और ओकाडा जब रिंग में आमने-सामने होंगे तब हम दोनों के बीच बेहतरीन मैच देख सकते हैं। ये उनके करियर का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। दोनों रैसलर्स अपने-अपने प्रमोशन के बड़े स्टार हैं और आपस मे उनकी भिड़ंत दोनों प्रमोशन के फैंस को शो की ओर खींच सकती है।

#3 कैनी ओमेगा

फरवरी 2000 में डेब्यू करने के बाद से कैनी ओमेगा ने काफी कुछ हासिल किया है। इस समय वो दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। पहले IWGP US चैंपियन बनने और बुलेट क्लब के पूर्व लीडर बनने के पहले काजुचिक ओकाडा के खिलाफ उनका बेहतरीन मैच देखने मिला।

वो रैसलिंग जगत के एक जाने-माने सुपरस्टार हैं और डेनियल ब्रायन के खिलाफ उनका मैच एक ड्रीम मैच साबित होगा। क्रिस जैरिको के खिलाफ ओमेगा के मैच से हमें मालूम चला कि ओमेगा में कितनी काबिलियत है और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं।

#2 डाल्टन कासल

डेनियल ब्रायन और उनके ROH इतिहास के बारे में हम सब जानते हैं। इसलिए संभावना है कि डेनियल ब्रायन वापस अपने पुराने प्रमोशन में लौट सकते हैं। मौजूदा स्थिति और ब्रायन की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए उनके ROH से जुड़ने से उस प्रमोशन में ढेर सारे दर्शक जुड़ेंगे।

डाल्टन कैसल का गिमिक WWE के गोल्डस्ट के गिमिक जैसा है। लेकिन उनकी रैसलिंग काबिलियत कई गुना अच्छी है। इस वजह से इन दोनों रैसलर्स के बीच मुकाबला देखना बेहद दिलचस्प होगा।

#1 कोडी रोड्स

WWE छोड़ने के बाद कोडी रोड्स का करियर कमाल का रहा है। उन्होंने क्रिस डेनियल्स को हराकर ROH ख़िताब जीता, फिर बुलेट क्लब का हिस्सा बने और अब सेल्फ प्रोक्लेमड लीडर हैं। वो अपना ख़िताब कासल को हार गए और इसे जल्द ही वो ठीक कर देंगे। डेनियल ब्रायन के ROH से जुड़ने के बाद कोडी रोड्स उन्हें चुनौती ज़रूर देंगे। बुलेट क्लब के लीडर के रूप में डेनियल ब्रायन से ख़िताब जीतना या फिर उनके सामने ख़िताब डिफेंड करने से रोड्स शो में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे। वहीं WWE के दो पूर्व स्टार्स के बीच मैच देखना खासा दिलचस्प होगा। लेखक: देवक भरद्वाज, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी