#3 कैनी ओमेगा
फरवरी 2000 में डेब्यू करने के बाद से कैनी ओमेगा ने काफी कुछ हासिल किया है। इस समय वो दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। पहले IWGP US चैंपियन बनने और बुलेट क्लब के पूर्व लीडर बनने के पहले काजुचिक ओकाडा के खिलाफ उनका बेहतरीन मैच देखने मिला।
वो रैसलिंग जगत के एक जाने-माने सुपरस्टार हैं और डेनियल ब्रायन के खिलाफ उनका मैच एक ड्रीम मैच साबित होगा। क्रिस जैरिको के खिलाफ ओमेगा के मैच से हमें मालूम चला कि ओमेगा में कितनी काबिलियत है और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं।
Edited by Staff Editor