#1 कोडी रोड्स
WWE छोड़ने के बाद कोडी रोड्स का करियर कमाल का रहा है। उन्होंने क्रिस डेनियल्स को हराकर ROH ख़िताब जीता, फिर बुलेट क्लब का हिस्सा बने और अब सेल्फ प्रोक्लेमड लीडर हैं। वो अपना ख़िताब कासल को हार गए और इसे जल्द ही वो ठीक कर देंगे। डेनियल ब्रायन के ROH से जुड़ने के बाद कोडी रोड्स उन्हें चुनौती ज़रूर देंगे। बुलेट क्लब के लीडर के रूप में डेनियल ब्रायन से ख़िताब जीतना या फिर उनके सामने ख़िताब डिफेंड करने से रोड्स शो में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे। वहीं WWE के दो पूर्व स्टार्स के बीच मैच देखना खासा दिलचस्प होगा। लेखक: देवक भरद्वाज, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor