4- अमेरिकन रेसलर टफी ट्रूसडेल ने मगरमच्छ का सामना किया
प्रो रेसलर टफी ट्रूसडेल अमेरिका के आखिरी मिडिलवेट रेसलिंग चैंपियन थे और अपने करियर के दौरान अकसर मगरमच्छ का सामना किया करते थे। आपको बता दें, ट्रूसडेल ने रोडनी के नाम के मगर का कई बार सामना किया था।
आपको बता दें, ट्रूसडेल के इस कारनामे की उस वक्त अखबार में चर्चा होती थी। मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक हैं और उनका सामना करने की एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता। इसलिए ट्रूसडेल का मगरमच्छ से रेसलिंग करना काफी बहादुरी की बात है।
3- WWE लैजेंड ब्रूनो समारटिनो
WWE लैजेंड ब्रूनो समारटिनो को महानतम रेसलर्स में से एक माना जाता है। यही नहीं, उनके साथी रेसलर टेरी फंक ने उन्हें रेसलिंग से भी बड़ा बताया था। आपको बता दें, जब ब्रूनो रेसलिंग में बड़ा चेहरा नहीं बन पाए थे तो उन्होंने एक बड़े बंदर से फाइट की थी।
ब्रूनो ने बंदर से फाइट करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा था कि उन्होंने 15 मिनट तक चले इस फाइट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उनके अनुसार, उस मैच में बंदर की जीत हुई थी। 15 मिनट तक फाइट करने के लिए उन्हें उस वक्त 25 डॉलर मिले थे।