इस समय बहुत से ऐसे सुपरस्टार है, जोकि इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़कर दूसरे प्रमोशन के साथ जुड़ने लगे हैं। कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी ने निकाला, तो कुछ अपनी इच्छा से ही वहां से चले गए। हालांकि कंपनी को इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ और अगर कुछ सुपरस्टार्स की बात की जाए, तो निश्चित ही कंपनी उन्हें रिलीज कर पछता रही होगी। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का है, जोकि TNA(अब इम्पैक्ट रैसलिंग) में काफी नाम कमा चुके हैं और साथ ही में ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रहे हैं। हालांकि वहां से जाने के बाद पहले उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में नाम कमाया और इसके बाद वो पिछले दो साल से WWE में कमाल कर रहे हैं और वो मौजूदा समय के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक भी हैं। इसके अलावा 4 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके जेवियर वुड्स भी टीएनए में तीन साल तक रहे थे, लेकिन वहां उनके टैलेंट को सही से इस्तेमाल नहीं किया गया। हालांकि उन्होंने WWE में न्यू डे के मेंबर के तौर पर काफी नाम कमाया। आइए नजर डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग ने रिलीज कर गलती बड़ी गलती की: