#4 एमा (टैनिल डैशवुड)
एमा ने NXT में काफी नाम कमाया था लेकिन उनके दोनों मेन रोस्टर रन निराशाजनक रहे, जिसके कारण उन्हें नीचे धकेल दिया गया।
क्यों रिलीज किया गया: एमा ने खुद WWE छोड़ने का निर्णय लिया और मैनेजमेंट ने उन्हें तुरंत बिना किसी बवाल के रिलीज कर दिया।
क्या कर रही हैं: WWE में काम करने की वजह से उन्हें काफी सारी इंडिपेंडेंट बुकिंग मिल रही हैं और इन इंडी बुकिंग से काफी पैसा भी कमा रही हैं।
WWE में लौटने की संभावना : काफी कम। एमा कभी भी मैनेजमेंट की चहेती नहीं थी। लेकिन अगर इंडिपेंडेंट प्रोमोशन में नाम कमा लेती हैं तो WWE निश्चित रूप से उन्हें वापस लाना चाहेगी।
Edited by Staff Editor