इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ समय में रोमन रेंस WWE के टॉप फेस बनकर उभरे हैं। 2014 में शील्ड के टूटने के बाद से रेंस को सबसे बड़ा पुश मिला है और उन्होंने अपना वर्चस्व कायम किया है। मेन रोस्टर पर लगातार तीन बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल होने के साथ-साथ वे ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनकर भी उभरे हैं। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रोमन आने वाले समय में कम्पनी के एक दिग्गज रैसलर होंगे। रोमन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि वे कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बड़े चेहरों को हार का स्वाद चखाया है। आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स की जिनको रोमन ने रिंग में शिकस्त दी है।
#5 ट्रिपल एच
रोमन रेन्स द्वारा द अथॉरिटी से हाथ मिलाने के प्रस्ताव ठुकराने बाद से ट्रिपल एच के साथ उनकी दुश्मनी हो गयी। रेन्स को उस वक्त रम्बल मैच में WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए बुक किया गया था जिसमें वे ट्रिपल एच से हार गए। रैसलमेनिया 32 में नम्बर एक दावेदार बनने के बाद उन्होंने ट्रिपल एच को चैलेंज किया। इसके बाद इन दोनों में रिमैच हुआ जिसमें ट्रिपल एच को रोमन हराने में सफल रहे।
#4 एजे स्टाइल्स
रैसलमेनिया 32 में तीसरी बार WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन को पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका एजे स्टाइल्स के खिलाफ पेबैक 2016 में मिला। रोमन और स्टाइल्स के बीच दो बार मुकाबला हुआ है और दोनों बार रोमन ने इनको हराया है। 2016 में स्टाइल्स के साथ हुए इनके मैच को इनका बेस्ट सिंगल्स मैच भी करार दिया गया और इस प्रदर्शन से उन्होंने उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो ये कहते थे कि उनके पास अच्छी रिंग स्किल नहीं है।
#3 डेनियल ब्रायन
2015 रॉयल रम्बल मैच जीतने के बाद रेन्स ब्रॉक लैसनर के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर एक कन्टेंडर बन गए थे लेकिन उनकी जीत WWE यूनिवर्स को प्रभावी नहीं लगी। उन्हें एक प्रभावी दावेदार बनाने के लिए WWE ने उनका मैच डेनियल ब्रायन के साथ कराया। इसके बाद इनके बीच फ़ास्टलेन में मैच हुआ जिसमें वे डेनियल को हराने में सफल रहे। इसके बाद वे लैसनर के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भिड़े।
#2 जॉन सीना
समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद रेन्स का मुकाबला जॉन सीना से हुआ। कंपनी के दो सबसे बड़े बेबीफेस के बीच होने वाले इस मैच का पूरे WWE यूनिवर्स को बेसब्री से इंतज़ार था। काफी सारे प्रोमोज के बाद नो मर्सी में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीना को रोमन रेन्स हराने में सफल रहे। इस जीत से वे सीना को हटाकर कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बन गए।
#1 द अंडरटेकर
रोमन को सबसे बड़ी जीत अंडरटेकर के खिलाफ पिछले साल रैसलमेनिया 33 में मिली। रॉयल रम्बल में टेकर को बाहर करने के बाद रॉ में रेन्स ने इस मैच के लिए उन्हें चुनौती दी। टेकर के शानदार प्रयास के बाद भी रोमन इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस जीत के साथ रोमन रैसलमेनिया में टेकर को हराने वाले दूसरे रैसलर बने। लेखक: साग्निक मोंगा, अनुवादक: तनिष्क