#3 डेनियल ब्रायन
2015 रॉयल रम्बल मैच जीतने के बाद रेन्स ब्रॉक लैसनर के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर एक कन्टेंडर बन गए थे लेकिन उनकी जीत WWE यूनिवर्स को प्रभावी नहीं लगी। उन्हें एक प्रभावी दावेदार बनाने के लिए WWE ने उनका मैच डेनियल ब्रायन के साथ कराया। इसके बाद इनके बीच फ़ास्टलेन में मैच हुआ जिसमें वे डेनियल को हराने में सफल रहे। इसके बाद वे लैसनर के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भिड़े।
Edited by Staff Editor