WWE का अगला शो रॉयल रंबल है जो 28 जनवरी को होगा, और इस शो में एक मैच होता है जो शो के नाम पर ही है, और उसमें जीतने वाले को रैसलमेनिया में वर्ल्ड या WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलता है। ये मैच काफी महत्वपूर्ण होता है, जिसकी वजह से रैसलर्स हर वो तरीका इस्तेमाल करते हैं जिससे वो इस मैच का हिस्सा हो सके, और इसे जीत सके। कई बार रैसलर्स इस मैच का हिस्सा बनने के लिए किसी दूसरे रैसलर को बैकस्टेज पीटकर एंट्री करते हैं, तो वहीं कुछ मैच में हिस्सा लेते ही रिंग की रोप्स के नीचे से बाहर हो जाते हैं ताकि उन्हें चोट ना लगे तो वहीँ कुछ इस मैच के दौरान लगातार लड़ते हैं।
इस मैच की लोकप्रियता इतनी ज़्यादा है कि फैंस इस शो के साथ ही रैसलमेनिया के लिए तैयार हो जाते हैं, और फिर वो कयास लगाते हैं कि कौन इस मैच को जीतकर किस चैंपियन को चैलेंज करेगा। ये मैच इसलिए भी महत्पूर्ण है क्योंकि इसने कई रैसलर्स के करियर बनाए हैं, और इस मैच के दौरान काफी रैसलर्स सरप्राइज़ के तौर पर आते हैं। इस मैच में कई रैसलर्स एक से ज़्यादा बार भी हिस्सा ले चुके हैं, और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं:
#1 रिक फ्लेयर (1992, 2007)
रिक फ्लेयर एक ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें फैंस हील होने के बावजूद पसंद करते थे और इस समय वो एक हॉल ऑफ़ फेमर हैं। उनका काम काफी अच्छा रहा है और उसे फैंस ने काफी पसंद किया है, जिसकी वजह से उन्होंने हर वो कोशिश की जिसके ज़रिए वो रॉयल रंबल जीत सकें। इस प्रयास में वो 1992 और 2007 में इस मैच का हिस्सा रहे। वो 1992 में इसे जीतने में कामयाब रहे और उनका प्रदर्शन 2007 के मैच में भी अच्छा था।
Get WWE News in Hindi here
#2 शॉन माइकल्स (1995, 2003)
शॉन माइकल्स वाकई में एक लैजेंड हैं, जिनका काम उन्हें इसके काबिल बनाता है। मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के बाद जिस तरह से उन्होंने कनाडा में अपने हील लुक को आगे बढ़ाया वो काबिल-ए-तारीफ है। उनका काम इतना अच्छा था कि जब वो बेबीफेस और हील बने उन्हें बहुत कम बार ही फैंस के गुस्से का शिकार बनना पड़ा था।
वो कई बार चैंपियन बने हैं, और अपनी इस लिस्ट को और बेहतर करने के लिए वो कई बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा भी बने हैं, जिसमें उनका 1995 और 2003 में प्रदर्शन सबको याद है। उनके काम ने उन्हें फैंस का प्रिय बनाया, और उन्होंने अपने काम से खुद को और बेहतर बनाया लेकिन 4 बार चैंपियन रहे शॉन अब इस शो में हिस्सा नहीं लेते हैं। अब चंकि वो वापसी कर चुके हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अब शो का हिस्सा बनेंगे।
#3 ट्रिपल एच (1996, 2006)
ट्रिपल एच इस समय WWE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और वो NXT शो को इतना बड़ा बनाने के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जिन्होंने रैसलिंग के साथ-साथ कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अपने रैसलिंग करियर के दौरान इन्होने काफी सारी चैम्पियनशिप्स जीती हैं। इन्होने रैसलिंग के दौरान कई बार रॉयल रंबल मैच और शो में हिस्सा लिया है, और फैंस का मनोरंजन भी किया है।
इनके मौजूदा रोल को देखते हुए ये बात कही जा सकती है कि वो आनेवाले समय में ना सिर्फ कंपनी बल्कि बिज़नस को काफी आगे ले जाएंगे, लेकिन अगर इनका पुराना अनुभव और काम देखा जाए तो आप भी इनका प्रदर्शन देखने के लिए WWE नेटवर्क को साइन-अप ज़रूर करेंगे। इस समय वो चोटिल हैं, लेकिन फिर भी वो इस मैच में शामिल हो सकते हैं, और चूंकि इस समय मैकमैहन परिवार के पास क्रिएटिव अधिकार हैं, तो ये देखा होगा कि 2019 में वो इस शो में क्या करेंगे।
#4 द मिज़ (2012, 2015)
द मिज़ एक ऐसे रैसलर हैं जिनका माइक और रिंग में काम अच्छा रहा है। वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, हमें मालूम होता है कि कुछ ज़बरदस्त होने वाला है। उनका मिज़ टीवी वाला सैगमेंट इतना अच्छा है कि उसकी वजह से कई अन्य और उनकी अपनी कहानियाँ काफी अच्छी रही हैं।
उन्होंने काफी रैसलर्स को आगे बढ़ाया है, और अपने एक दशक लंबे करियर में उन्होंने कई रॉयल रंबल मैचों में हिस्सा लिया है जिनमें 2012 और 2015 के मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। वो अपने प्रदर्शन से इन मैचेज में काफी जान ले आए थे, और उनका काम उन्हें फैंस का प्रिय बना चुका था।
वो इस साल भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे, और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह इस मैच में प्रदर्शन करते हैं। वैसे कुछ भी हो इनका प्रदर्शन हमेशा औसम ही होता है।
#5 सीएम पंक (2011, 2014)
अगर कंपनी के सबसे ज़बरदस्त और फेमस सुपरस्टार की बात की जाए तो सीएम पंक का नाम ज़रूर आएगा। ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिनके कंपनी से जाने के बाद भी फैंस इनका नाम कभी ना कभी लेते ही रहते हैं।
इनके पाइपबॉम्ब ने रैसलिंग की दिशा और दशा बदलकर रख दी थी, और कंपनी से जाने के बाद इन्होंने MMA में भी अपने हाथ आज़माए लेकिन वहां उन्हें कोई ख़ास सफलता नहीं मिली। उन्होंने जिस तरह से नए नेक्सस का निर्माण किया और उसका इस्तेमाल 2011 के रॉयल रंबल में किया वो काबिले-तारीफ था।
वो किसी भी रैसलर के साथ एक अच्छा मैच लड़ सकते थे, और इसका प्रदर्शन उन्होंने अपने रॉयल रंबल मैचों के साथ साथ वीकली शोज़ में भी किया। इस समय वो कंपनी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अगर वो एक सरप्राइज़ की तरह वापस आते हैं तो ना सिर्फ रॉयल रंबल बल्कि वीकली शोज़ की भी रेटिंग्स बढ़ जाएगी।