पेज
पेज WWE में सबसे दुर्भाग्यशआली सुपरस्टार है। विमेंस डिवीजन में तहलका मचाने वाली पेज आज रोस्टर पर साइडलाइन हैं। चोट के बाद पेज ने लंबे समय बाद वापसी की लेकिन लाइव इवेंट के दौरान के उन्हें एक बार फिर चोट लग गई। पेज को पूरी उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट है लेकिन वह पहले की तरह रैसल नहीं कर सकती है। हो सकता है कि वह WWE के बाहर अपना करियर तलाशने की कोशिश करे क्योंकि यहां पर उन्हें शायद लंबा इंतजार करना पड़ा।
Edited by Staff Editor