WWE के सुपरस्टार्स शेक अप की वजह से रॉ और ब्लू ब्रांड में एक बार फिर से नयापन आ जाएगा। जिसमें कई सुपरस्टार्स को दोबारा परफॉर्मेंस दिखाने और अपनी जगह को मजूबत करने का मौका मिल सकता है। वहीं ये भी हो सकता है कि दिग्गज सुपरस्टार्स भी इस बार अपना लक आजमाएं।
दरअसल रैसलिंग के फैंस जानते हैं कि पिछली बार रॉ में WWE ने कई टेलेंटेड सुपरस्टार्स को भेजा था। कंपनी को कई स्टार्स को लेने की बजाय अंडर-यूटिलाइज्ड टैलेंट्स को स्टार्स बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए।
बैरन कॉर्बिन
Advertisement
बैरन कॉर्बिन पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, मनी इन द बैंक विनर, आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल विनर, ये उनकी सफलताएं हैं जो उन्होंने हासिल की है WWE के दोनों ब्रैंड में, लेकिन अगर रियल में देखा जाए, तो ये सच्चाई नहीं है।
कॉर्बिन के करियर में WWE की बुकिंग रूक जाने की वजह से काफी दिक्कतें आई थी, जिसके चलते उनका स्मैकडाउन लाइव का करियर अधूरा रह गया। द लोन वुल्फ का कैरेक्टर रॉ में जाने के बाद एक दम उभर उठ सकता है, जिसमें उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले जैसे मॉन्स्टर्स के साथ हो सकता है।
1 / 5
NEXT
Published 15 Apr 2018, 17:09 IST