बैरन कॉर्बिन
टाय डिलिंजर
टाय डिलिंजर का जब से NXT का सफर खत्म हुआ है, तभी से वो परफेक्ट 10 में नहीं गिने जाते। वहीं WWE ने भी उनके लिए स्मैकडाउन लाइव में पूरे एक साल तक कुछ नहीं किया। रैसलमेनिया के बाद पिछले साल उन्हें NXT से मेन रोस्टर में शामिल किया गया, जिसके बाद से ही उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिखानी शुरू कर दी थी। डिलिंजर को रॉ में भेज कर उनके कैरेक्टर को दोबारा जगाया जा सकता है, जिसमें उन्हें स्क्रीन पर दिखने का समय मिलेगा और साथ ही रॉ के तीन-चार ब्रॉडकास्ट से WWE को भी अपने टेलेंटेड स्टार्स को दिखाने का मौका मिलेगा।
डॉल्फ जिगलर
पांच साल पहले 'द शोऑफ' WWE के सबसे हॉटेस्ट राइजिंग स्टार्स में से एक थे, लेकिन क्रिएटिव टीम की खराब बुकिंग होने की वजह से जिगलर का वाइट हॉट रन काफी मुसीबत में पड़ गया था। 2016 में जिगलर का द मिज़ के साथ सामना हुआ था, जिसमें उन्हें बेहतरीन प्रोमो और इन-रिंग परफॉर्मेंस देने का मौका मिला था। लेकिन तब तक WWE ने उनके कैरेक्टर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। इसके अलावा, हो सकता है कि WWE जिगलर को रॉ में शामिल होने का एक और मौका दे, क्योंकि वो कंपनी के बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं।
बैकी लिंच
बैकी लिंच उन विमेंस रैसलर्स में एक हैं, जिन्होंने वर्ल्ड को साबित कर दिया है कि विमेंस रैसलिंग काफी अच्छे लेवल पर जा सकती हैं। हालांकि लिंच कंपनी की सबसे ज्यादा अंडररेटेड, अंडरयूटिलाइज्ड और अंडरबुक्ड टैलेंट में से एक थीं। लिंच काफी शानदार रैसलर्स में से एक हैं, जिन्हें पिछले साल हुए रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव में बुक किया गया। लेकिन इस बार WWE ने उन्हें साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और बेली जैसे स्टार्स के साथ बुक किया गया। रॉ में लिंच की मौजूदगी केवल उनके करियर को ही रिफ्रेश नहीं करेगी, बल्कि उन्हें उस शो में साशा बैंक्स, एंबर मून और नाया जैक्स जैसी रैसलर्स के साथ परफॉर्म करने का और अपने कैरेक्टर को बिल्डअप करने का मौका मिलेगा।
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन काफी फ्रैश, यूनीक और पॉपुलर हील गिमिक थे, लेकिन जबसे WWE ने ऑर्टन को ट्रांजीशन से वाइपर पोर्शन में डाला है, तभी से वो बोरिंग हो गए। इसलिए ऑर्टन का जो फिलहाल वर्जन है वो WWE के लिए काफी बोरिंग हो सकता है। दरअसल ऑर्टन का कैरेक्टर जिस तरह कम दिलचस्प है, उसी तरह उनके मैच और बुकिंग भी कम स्पेशल है। इसलिए WWE ऑर्टन जैसे शानदार एथलीट को बेकार नहीं जाने देना चाहती। लेखक- एवर्नड्रेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया