#4 बॉबी लैश्ले
रैसलमेनिया 34 के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के लिए काफी बड़ी चीजें सोची गयीं थी।उन्होंने आते ही इलायस पर हमला किया और फैंस की तरफ से भी उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिला। लैशले के पास काफी सारा मोमेंटम है लेकिन आखिर में उन्हें सैमी जेन के साथ दुश्मनी में डाल दिया गया। इन दोनों की दुश्मनी के बारे में जितना कम कहा जाए उतना बेहतर है। हालांकि, अब WWE लैशले को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहीं है लेकिन इस बात को कोई नहीं निकाल सकता कि WWE ने लैश्ले के किरदार को काफी नुकसान पहुंचा दिया है।
Edited by Staff Editor