#2 फिन बैलर
इस बात में कोई शक नहीं है कि फिन बैलर WWE में ज्यादा अच्छी चीजों के हकदार हैं एक समय था जब WWE उन्हें एक टॉप रैसलर की तरह देखती थी लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है । चोट से अपनी वापसी करने के बाद से ही WWE ने उनके लिए कुछ खास नहीं किया है। यह काफी शर्म की बात है क्योंकि बैलर को अच्छे रैसलर के साथ शोज को मेन इवेंट करना चाहिए। जिस तरह की चीजें अभी चल रहीं है उससे तो ऐसा लगता है कि एक्सट्रीम रूल्स में बैरन कॉर्बिन के हाथों फिन हारने वाले हैं।
Edited by Staff Editor