#1 असुका
असुका का ऊंचाइयों से गिरना काफी चौकाने पल वाला था। एक समय असुका सबसे अनोखी रैसलर हुआ करती थीं अब वह स्मैकडाउन लाइव की दूसरी रैसलर्स से अलग नहीं रहीं। अगर WWE उन्हें अच्छी तरह बुक करती तो रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर से हारने के बावजूद असुका को अच्छा दिखाया जा सकता था। इसके बजाय, WWE ने इनका सामना कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ से कराया। एक साल पहले तक असुका को कोई भी पिन नहीं कर पा रहा था लेकिन मनी इन द बैंक में ऐसा हो गया जब एल्सवर्थ ने आकर असुका का ध्यान भटकाया। ऐसा ही कुछ हमें इस बार एक्सट्रीम रूल्स में भी देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor