रिक रुड
रिक रुड को सभी उनके दिलकश अंदाज के लिए जानते थे लेकिन उसके साथ वो अपनी ताकत के लिए भी लिकप्रिय थे। उस समय उन्हें रिंग का सबसे ताकतवर रैसलर माना जाता था। उनकी ग्रिप मजबूत थी और उसे तोड़ना मुश्किल था। इसलिए हल्क हॉगन कभी उनसे लड़ते नहीं थे। एक थप्पड़ से वो विरोधी को नीचे गिरा देते थे। 1988 में जब रैंडी सैवेज चैंपियन थे तब NWA टेरिटरी के एक बार मे उन्होंने डायनामाइट किड और रुड को उनपर नज़र रखने के लिए कहा। दोनों को अपने साथ रखकर माचो मैन की परेशानी कम हो गयी। 1983 में वर्ल्ड आर्म्स रैसलिंग में रुड ने टॉप 10 में जगह बनाई। जेक रॉबर्ट्स, अल्टीमेट वारियर और रिकी स्टीम बोट के साथ उनका फ्यूड यादगार हैं।
Edited by Staff Editor