अकीरा होकूटो
अगर आप इस महिला के बारे में नहीं जानते तो बात दूं कि ये आज भी अपने ताकत का प्रदर्शन करती हैं। तीस साल पहले ऑल जापान रैसलिंग में लड़ते हुए होकूटो एक फाइट का हिस्सा थी जिसे देखकर कोई भी पुरूष या महिला पीछे हट जाए। सेकंड रोप से टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर लेने के बाद होकूटो ने अपनी गर्दन तोड़ ली। हैरानी की बात है कि ये घटना पहले फॉल पर हुई जबकि होकूटो दूसरे फॉल तक लड़ती रही। कुछ सालों बाद उनके घुटने में गहरी चोट लगी। घुटनों पर पट्टी बांधकर उन्होंने रैसलिंग जारी रखी। रैसलिंग छोड़ने के बाद 2002 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ और आज वो उससे लड़ रही हैं।
Edited by Staff Editor