हाकु
मौजूदा बुलट क्लब के सदस्य तामा टोंगा और टंगा लो के पिता हाकु को सभी तक ताकतवर रैसलर के रूप में जानते होंगे। रिंग में वो अपने विरोधियों का बुरा हाल कर देते थे। लेकिन उनके निजी जिंदगी के बारे ऐसी ही कहानियां सुनने मिलती थी। हालांकि वो रिंग के अंदर एक कामयाब रैसलर थे, साथ ही साथ उन्होंने रिंग के बाहर भी कामयाबी हासिल की थी। जैसे तीस साल पहले बैकस्टेज किसी दूसरे रैसलर के साथ झगड़ा होने के बाद हाकु ने लगभग उसकी आंखें निकाल दी थी। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनका अपमान किया जा रहा था। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor