बॉब बैकलन
बॉब बैकलन जिन्हें मिस्टर बकलैंड भी कहा जाता है वो बेहद ही प्रतिभाशाली रैसलर थे लेकिन ये बात काफी समय तक कईयों के समझ नहीं आई। साल 1994 में ब्रेट हार्ट के खिलाफ लड़ते हुए बॉब बकलैंड ने अपनी समझदारी दिखाई और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए हार्ट को जीतने में मदद की। बॉब बैकलन उन दर्शकों को ऑटोग्राफ दिया करते थे जो US प्रेसिडेंट के नाम बता सकें। वो किसी स्कॉलर की तरह दर्शकों से बात करते और बीच मे मज़ाक करते हुए कहते कि वो US प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ेंगे।
Edited by Staff Editor