मैट स्ट्राइकर
इस पूर्व WWE परफ़ॉर्मर और मौजूदा लुचा अंडरग्राउंड के कमेंटेटर को "स्टूडेंट ऑफ द गेम" कहा जाता था। उनमें किसी भी होल्ड को सही तरीके से करने की काबिलियत थी। इसलिए स्ट्राइकर को रिंग के अंदर और रिंग के बाहर बुद्धिमान माना जाता था। डीन डगलस की तरह ही स्ट्राइकर भी हाई स्कूल टीचर थे और इसलिए ऐसा माना जाता था कि उनमें औसतम दर्शक से काफी ज्यादा समझदारी थी। उनके नाम हिस्ट्री में डिग्री और साइकोलॉजीकल एजुकेशन में मास्टर्स थी। वो पूरे दर्शकों को एक क्लासरूम की तरह देखा करते थे। अगर कहा जाए कि मैट स्ट्राइकर दर्शकों से ज्यादा अक्लमंद थे तो इसमें दर्शकों को बुरा नहीं लगना चाहिए। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor