स्टिंग
Ad
शायद ही WCW में ऐसा कुछ हो जो स्टिंग ने ना किया हो, या कोई ऐसी चैंपियनशिप हो जिसको उन्होंने ना जीता हो, चाहे वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हो या फिर WCW हैवीवेट चैंपियनशिप। WCW के मेजरिंग स्टिक के नाम से मशहूर 'स्टिंग' फैंस के फेवरेट थे। वो अपनी मूव्स और अपने ब्लैक एंड वाइट पेंट से सबको चौंका देते थे। 2001 में जब WCW बन्द हुआ तो वो WWE में तुरंत नही आए, बल्कि एक अल्पविराम के बाद वो TNA गए, और फिर एक अरसे बाद WWE आए। 55 साल के स्टिंग अब भले ही फैंस से उतना कनेक्ट ना बना सके हो, या उन्हें पहले जैसे मौके ना मिले हो, लेकिन इसमें कोई दोराय नही कि वो विजिलेंटे है, और एक लेजेंड भी। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor