5 रैसलर्स जिन्हें हम रॉयल रम्बल में देखना नहीं चाहेंगे

ndc1

रॉयल रम्बल में फैंस कई सारे मौजूदा और पुराने सुपरस्टार्स को देखना चाहते हैं। इस साल भी फैंस कर्ट एंगल और कैनी ओमेगा जैसे स्टार्स के आने की अटकलें लगा रहे हैं। काफी सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें फैंस रॉयल रम्बल में देखना नहीं चाहेंगे। इसमें से काफी सारे इस लिस्ट में इस वजह से हैं क्योंकि वो रिंग में ज्यादा अच्छे नहीं हैं। जॉबर भी इन रैसलरों से ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं। 5 WWE स्टार्स जिन्हें फैंस रॉयल रम्बल में नहीं देखना चाहेंगे और उसके पीछे की वजह। #केविन नैश केविन नैश ने दुनिया भर में रैसलिंग चैंपियनशिप अपने नाम की है। उन्हें साल 2015 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनके साइज को देखते हुए नैश काफी अच्छे और शक्तिशाली सुपरस्टार हैं और WWE उन्हें रॉयल रम्बल में लेकर आ सकती है। केविन नैश का पैर की चोटों से लंबा नाता रहा है, ऐसे में उन्हें दर्द में मूव्स करते देखना काफी बुरा होगा। अपनी उम्र की वजह से अब केविन नैश को रैसलिंग नहीं करनी चाहिए। उनकी जगह किसी युवा स्टार को लड़ना चाहिए, जिससे सभी का फायदा होगा। #बतिस्ता ndc2 बतिस्ता WWE के बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। लेकिन उनका WWE के साथ पिछला कार्यकाल बेहद बेकार रहा था और उन्हें फैंस के बेकार रिस्पॉन्स का सामना करना पड़ा था। 2005 और 2014 के रॉयल रम्बल विजेता को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जब वो रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। इसकी वजह से उन्हें रॉयल रम्बल का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। फैंस बतिस्ता को लेकर काफी ज्यादा बू करेंगे। फिलहाल बतिस्ता किसी भी तरह की आलोचना झेलने के मूड में नजर नहीं आ रहे। # टायलर ब्रीज़ tylerbreeze-1485059410-800 काफी सारे फैंस टायलर ब्रीज़ को WWE में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में ये एक अजीब चॉइस हो सकती है। टायलर ब्रीज को चुनने के पीछे ये वजह नहीं है कि उनमें टैलेंट नहीं है। उनकी फैंडेंगो के साथ हालिया बुकिंग को देखते हुए लगता है कि रॉयल रम्बल में फैशन पुलिस नजर नहीं आएगा और रॉयल रम्बल से उनका कोई लेना देना नहीं होगा। ब्रीज़ इससे जल्दी रिकवर हो जाएंगे। फिलहाल उन्हें अपने करियर में किसी बुरी चीज की जरूरत नहीं है। # द ग्रेट खली greatkhali-1485059598-800 द ग्रेट खली 2014 के बाद से ही WWE में नहीं दिखें हैं और उनके लिए अच्छा होगा कि वो WWE से दूर ही रहें। WWE के साथ अपने करियर के आखिरी पड़ाव में खली ज्यादातर हारते हुए मैचों में ही नजर आए हैं। WWE खली जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ चुकी है। वो समय गया, जब 7 फीट लंबे स्टार्स को कंपनी में खास जगह दे दी जाती थी। खली की टक्कर के WWE के पास बिग कैस और बैरन कॉर्बिन जैसे बड़े स्टार्स हैं। #डैनियल ब्रायन danielbryan-1485059822-800 डैनियल ब्रायन का रॉयल रम्बल मैच में आना कई कारणों की वजह से बुरा आइडिया साबित हो सकता है। अपनी सेहत की वजह से ही डैनियल ब्रायन ने रिटायरमेंट ली थी। रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेना उन्हें लिए खतरा साबित हो सकता है। अगर डैनियल ब्रायन जल्दी एलिमिनेट हो जाते हैं तो फैंस का रिएक्शन सब कुछ खराब कर देगा। ऐसा ही हम 2014 और 2015 के रॉयल रम्बल में देख चुके हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications