#4 नैविल
नैविल NXT और अपने मेन रोस्टर करियर में कुछ समय एक फेस रैसलर थे। रोडब्लॉक 2016 तक किसी को नैविल के हील टर्न की जरूरत महसूस नहीं हुई थी। उन्होंने साबित किया कि सफलता काबिलियत पर नहीं बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी बुकिंग कैसे होती है । नैविल के हील टर्न का फैंस ने कई अरसों से इंतज़ार किया था। आखिर में उनका हील टर्न हुआ और ऐसा लगता कि इतना इंतज़ार एकदम जायज था।
Edited by Staff Editor