5 रैसलर्स जो एक खराब गिमिक से निकलर बड़े स्टार बने

Former Isaac Yankem aka present-day Kane

एक अच्छे गिमिक के होने से प्रो रैसलर कामयाब हो सकता है। हमने परफॉर्मर्स को काफी सारे किरदारों को निभाते हुए देखा है और ऐसा काफी कम होता है कि कोई रैसलर अपने करियर के दौरान एक खराब गिमिक को ना निभाया हो। स्टोन कोल्ड पहले 'द रिंगमास्टर' हुआ करते थे लेकिन बाद में वह प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार बन गए। काफी सारे ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें गलत किरदार निभाने को दिया गया। आइए जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जो एक खराब गिमिक से निकलकर एक बड़े स्टार बने।


#5 केन (आइसैक यंकेम से द बिग रेड मशीन)

द 'डेविल्स फेवरेट डीमन' केन का पहला गिमिक नहीं था। साल 1995 में जैरी लॉलर ने आइसैक यंकेम की पहचान सबसे कराई थी ताकि वह ब्रेट हार्ट से छुटकारा पा सकें। बाद में इन्हें एक जॉबर बना दिया गया। साल 1996 में इन्हें नकली डीजल के तौर पर लाया गया जो कि कम्पनी के लिए एक फ्लॉप किरदार साबित हुआ। साल 1997 में इन्हें द अंडरटेकर के भाई केन के तौर पर लाया गया और तबसे इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

#4 रैवेन (जॉनी पोलो से ECW लैजेंड)Raven was a magnificent character

जॉनी पोलो ने साल 1994 में WCW को छोड़ दिया था। वह पॉल हेमन की ECW में गए और यहां पर इनके करियर ने ऊंचायों को छूना शुरू किया। वह ECW ने रैवेन के किरदार में दिखे। एडगर एलन पो की कविता रैवेन और पैट्रिक स्वयजे की फ़िल्म पॉइंट ब्रेक के प्रेरित होकर इस किरदार का निर्माण हुआ था। इनकी दुश्मनी टॉमी ड्रीमर के साथ हुई और दोनों ने मिलकर इस इंडस्ट्री को काफी फायदा करवाया। बाद में इन्होंने ECW की चैंपियनशिप भी जीती थी।

#3 एलेक्सा ब्लिस (एक परी से शानदार हील)Alexa Bliss is a wonderful heel

एलेक्सिस कॉफमैन ने साल 2013 को NXT जॉइन किया था और इनके करियर में कई उतार और चढ़ाव भी आये। इन्होंने एलेक्सा ब्लिस नाम के साथ अपना डेब्यू किया और NXT में वह एक परी का किरदार निभा रहीं थी। बाद में ब्लिस चोटिल हो गईं और फिर इन्होंने साल 2015 में अपना रिटर्न किया। इन्होंने एक हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया और अब तक वह 3 बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप और 2 बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।

#2 डॉल्फ ज़िगलर (एक चीयरलीडर से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन)

Ziggler as the IC Champion

निकोलस नेमेथ ने साल 2006 में WWE में निकी के तौर पर अपना डेब्यू किया था और वह द स्पिरिट स्क्वाड का हिस्सा भी थे। एक हील दल में तौर पर इन्होंने टैग टीम टाइटल्स भी अपने नाम किये लेकिन ज्यादातर समय लोगों ने इनपर ध्यान नहीं दिया। फिर इन्हें OVW भेज दिया गया ताकि इनके किरदार में बदलाव किया जा सके। साल 2008 में डोल्फ ज़िगलर नाम के साथ इन्होंने अपना डेब्यू फिर से किया। अपनी शानदार परफॉरमेंस से इन्होंने फैन्स के दिल जीता और 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

#1 कोडी (स्टारडस्ट से द अमेरिकन नाईटमेयर)Cody as the ROH Champion last year

कोडी रोड्स ने साल 2016 में WWE को छोड़ने का एक फैसला लिया क्योंकि वह WWE में अपनी पोजीशन से काफी तंग आ चुके थे। कोडी ने इंडिपेंडेंट सर्किट में अपने आप को साबित किया और आज वह एक बड़े स्टार बन चुके हैं। वह ROH वर्ल्ड चैंपियन,बुलेट क्लब के मेंबर और वह PWG, WCPW और TNA के लिए रैसलिंग कर चुके हैं। उन्होंने इंडीज में टाइटल जीते और इस समय ROG और NJPW दोनों के लिए काम करते हैं। वह WWE में बड़े स्टार बनने के काबिल थे लेकिन कंपनी ने इन्हें स्टारडस्ट किरदार में बांधे रखा। लेखक- आलेख अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications