#4 रैवेन (जॉनी पोलो से ECW लैजेंड) जॉनी पोलो ने साल 1994 में WCW को छोड़ दिया था। वह पॉल हेमन की ECW में गए और यहां पर इनके करियर ने ऊंचायों को छूना शुरू किया। वह ECW ने रैवेन के किरदार में दिखे। एडगर एलन पो की कविता रैवेन और पैट्रिक स्वयजे की फ़िल्म पॉइंट ब्रेक के प्रेरित होकर इस किरदार का निर्माण हुआ था। इनकी दुश्मनी टॉमी ड्रीमर के साथ हुई और दोनों ने मिलकर इस इंडस्ट्री को काफी फायदा करवाया। बाद में इन्होंने ECW की चैंपियनशिप भी जीती थी।
Edited by Staff Editor