#3 एलेक्सा ब्लिस (एक परी से शानदार हील) एलेक्सिस कॉफमैन ने साल 2013 को NXT जॉइन किया था और इनके करियर में कई उतार और चढ़ाव भी आये। इन्होंने एलेक्सा ब्लिस नाम के साथ अपना डेब्यू किया और NXT में वह एक परी का किरदार निभा रहीं थी। बाद में ब्लिस चोटिल हो गईं और फिर इन्होंने साल 2015 में अपना रिटर्न किया। इन्होंने एक हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया और अब तक वह 3 बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप और 2 बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।
Edited by Staff Editor