#1 कोडी (स्टारडस्ट से द अमेरिकन नाईटमेयर) कोडी रोड्स ने साल 2016 में WWE को छोड़ने का एक फैसला लिया क्योंकि वह WWE में अपनी पोजीशन से काफी तंग आ चुके थे। कोडी ने इंडिपेंडेंट सर्किट में अपने आप को साबित किया और आज वह एक बड़े स्टार बन चुके हैं। वह ROH वर्ल्ड चैंपियन,बुलेट क्लब के मेंबर और वह PWG, WCPW और TNA के लिए रैसलिंग कर चुके हैं। उन्होंने इंडीज में टाइटल जीते और इस समय ROG और NJPW दोनों के लिए काम करते हैं। वह WWE में बड़े स्टार बनने के काबिल थे लेकिन कंपनी ने इन्हें स्टारडस्ट किरदार में बांधे रखा। लेखक- आलेख अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor