#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने साल की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और क्रिस जेरिको के साथ फ्यूड करके की थी। उन्हें इसमें जीत हासिल नही हुई क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन नें मैच में इंटरफेयर किया था। रॉयल रंबल PPV में एलिमिनेट होने वाले वो आखिरी व्यक्ति थे। रोमन के लिए पहली बड़ी जीत रैसलमेनिया 33 में आई जहां उन्होंने ''द अंडरटेकर'' को हराया और ऐसा करने वाले वो केवल दूसरे व्यक्ति हैं। उसके बाद रोमन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अपने फ्यूड को जारी रखा और यह फ्यूड सबसे बेहतरीन में से एक में गिनी जाएगी। उनका फ्यूड काफी लंबा रहा जिसमें उन्होंने हाई-क्वालिटी मैच डिलीवर किए। रेंस ने इसके बाद समरस्लैम PPV पर ब्रॉक लैसनर के साथ समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैलेंज किया जहां उन्हें हार झेलनी पड़ी। इसके बाद रोमन ''द मिज'' और ''द बार'' की तरफ गए जिसकी वजह से काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा शील्ड रियूनियन हुआ। रोमन बीमारी की वजह से TLC PPV पर नहीं उतर सके। रोमन ने वापसी करते हुए सर्वाइवर सीरीज के मैच में द शील्ड के साथ द न्यू डे का सामना किया और जीत हासिल की।