#2 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने साल की शुरूआत WWE चैंपियन के रूप में की थी। हालांकि साल के पहले PPV रॉयल रंबल पर ही उन्हें जॉन सीना के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा। सीना के साथ उनका मैच WWE में 2017 का बेस्ट मैच हुआ। एजे स्टाइल्स एलिमिनेशन चैंबर में टाइटल पकड़ नही पाए और ब्रे वायट के हाथों हार गए। उसके बाद उन्हें शेन मैकमैहन के साथ फ्यूड में इंवाल्व किया गया। इस फ्यूड पर लोगों का रिएक्शन मिला-जुला रहा लेकिन फिर भी यह मैच रैसलमनिया 33 का बेस्ट मैच रहा और इसके बाद उन्होंने US टाइटल के लिए केविन ओवंस से फ्यूड किया। स्टाइल्स ने सौभाग्य से समरस्लैम पर ओवेंस के सामने डिफेंड करते हुए इस फ्यूड में जीत हासिल की। हैल इन ए सेल PPV पर स्टाइल्स को बैरन कोर्बिन से टाइटल हारना पड़ा। TLC पर स्टाइल्स को फिन बैलर के खिलाफ शानदार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 7 नवंबर को स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराया और दूसरी बार WWE चैंपियन बने। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर का भी सामना किया।