#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे धमाकेदार रैसलर हैं। ब्रॉन ने साल के शुरूआत में रॉयल रंबल मैच में 7 लोगों को एलिमिनेट किया था लेकिन फिर उन्हें बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट कर दिया। स्ट्रोमैन ने 2016 से 2017 तक अपना अजेय रन जारी रखा लेकिन उनके रन को रोमन रेंस ने खत्म किया था। काफी मजबूती से बुक होने के बावजूद ब्रॉन को ब्रॉक लैसनर के हाथों हार झेलनी पड़ी जो काफी लोगों को पची नही। हालांकि स्ट्रोमैन का जलवा बरकरार रहा और उन्होंने द शील्ड के अलावा द मिज, द बार और केन के साथ फ्यूड किया। सर्वाइवर सीरीज पर रॉ की टीम ने 5v5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच में जीत हासिल की थी जिसमें ट्रिपल एच और स्ट्रोमैन ही सर्वाइव कर पाए थे। मैच में स्ट्रोमैन ने शिंशुके नाकामुरा, रूड और रैंडी ओर्टन को एलिमिनेट किया था। लेखक-सिल्वरप्लेज, अनुवादक-नीरज पाण्डेय