प्रो रैसलिंग और खासकर WWE में ब्रॉक लैसनर एक ऐसा नाम है, जिससे अच्छे-अच्छे रैसलर खौफ खाते हैं। ब्रॉक लैसनर पिछले साल से ही WWE में कोई भी मैच नहीं हारे हैं। रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो जैसे सुपरस्टार्स ने काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।
WWE में मौजूदा समय में कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी रैसलिंग और पावर दोनों ही बेहद शानदार है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ लैसनर की हार तय लग रही है। ऐसे में WWE में उनकी नई दुश्मनियां शुरु हो सकती है।
किलियन डेन
1 / 5
NEXT
Published 12 Apr 2018, 13:54 IST