ऑथर्स ऑफ पेन
ऑथर्स ऑफ पेन NXT इतिहास की सबसे खतरनाक टैग टीमों में से एक है। अकम और रेजर की जोड़ी ने अपने रास्ते में आई लगभग हर टीम धूल चटाई है। अकम और रेजर दोनों के साइज के साथ-साथ रैसलिंग स्किल्स भी शानदार है। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ऑथर्स ऑफ पेन ने डैब्यू किया और पहले ही मैच में हीथ स्लेटर और रायनो को मात दी। इस जोड़ी का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है। दोनों में से किसी भी रैसलर की फाइट लैसनर के साथ अच्छी साबित हो सकती है।
Edited by Staff Editor