सैड्रिक एलैक्जेंडर
WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोगों को हंसी आ सकती है और वो सोच रहे होंगे कि ब्रॉक लैसनर तो इस रैसलर की चटनी बना सकते हैं। सैड्रिक एलैक्जेंडर मौजूदा समय में WWE के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं। अगर आपने सैड्रिक के मैच देखे हैं, तो आपको पता होगा कि उनमें कितनी काबिलियत है। सैड्रिक रिंग में बहुत ही तेज हैं और हाई फ्लाइंग मू्स करने के लिए जाने जाते हैं। सैड्रिक और लैसनर का मैच फैंस को सीट से उठने पर मजबूर कर सकता है।
Edited by Staff Editor