WWE Raw अब लगातार बोरिंग होते जा रहा है। इस शो को कंपनी का 'A' शो माना जाता था लेकिन कुछ मुकाबलों के अलावा अभी भी 3 घंटो तक चलने वाले इस शो को देखना काफी मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि इनके रोस्टर में टैलेंटेड रैसलर्स की कमी है, लेकिन WWE के ऑफिशियल्स ने खुद इसे बोरिंग बना दिया है। इस शो को अबतक की अपनी सबसे कम व्यूअरशिप मिल रही है और मैच की क्वॉलिटी, मैच का अनुमान लगाना और सिर्फ एक रैसलर को पुश करने का क्रेडिट ऑफिशियल्स को ही जाता है। हालांकि, कुछ रैसलर्स ऐसे भी हैं जिनकी वापसी से RAW की रेटिंग्स फिर से बढ़ सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जिनके वापस आने पर RAW को फायदा होगा।
#1 डीन एम्ब्रोज
डीन एम्ब्रोज उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। फ़िलहाल वह इंजरी के कारण पिछले 8 महीनों से WWE से बाहर हैं। डीन उन शानदार रैसलर्स में से एक हैं जो अपने किरदार को काफी अच्छी तरीके से निभाते हैं। डीन एम्ब्रोज पूर्व WWE चैंपियन, RAW टैग टीम चैंपियन और 2-बार इंटरकॉन्टिनेंटल और सबसे ज्यादा समय तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं। वह 16वे ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं। आखिरी बार WWE में वह 11 दिसम्बर 2017 को दिखे थे।
#2 जॉन सीना
जॉन सीना WWE के लिए काफी फायदेमंद हैं। फिलहाल वह ट्रांसफॉर्मर्स की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। आखिरी बार हमने उन्हें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में देखा था जहां उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ था। जॉन सीना 16-बार के WWE चैंपियन, 5-बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और 4-बार टैग टीम चैम्पियन रह चुके हैं और 2-बार रॉयल रम्बल भी जीत चुके हैं। इन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और इनकी वापसी से RAW की रेटिंग्स बढ़ेंगी।
#3 क्रिस जैरिको
जैरिको 46 की उम्र में भी काफी शानदार मुकाबले लड़ रहे हैं। वह 6-बार वर्ल्ड चैंपियन, 9-बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 2-बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, 7-बार टैग टीम चैंपियन, WWF यूरोपियन चैंपियन, WWF हार्डकोर चैंपियन और पहले यूनिफाइड चैंपियन और चौथे ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं। फिलहाल वह IWGP चैंपियन हैं और NJPW के लिए काम कर रहे हैं जहां हाल ही में उन्होंने एक 5-स्टार मुकाबला दिया है। ऐसे में इनकी वापसी WWE के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।
#4 द रॉक
द रॉक ने अपना करियर काफी नीचे शुरू किया और कुछ ही सालों में वह ऊंचाइयों पर भी आ गए थे। वह 8-बार WWE चैंपियन, 5-बार टैग टीम चैंपियन और 2000 के रॉयल रम्बल विजेता हैं। द रॉक साल 2016 से WWE टीवी पर नज़र नहीं आये हैं। आखिरी बार हमने उन्हें रैसलमेनिया 32 में एरिक रोवन के खिलाफ लड़ते हुए देखा था। अगर रॉक दोबारा WWE में आते हैं तो यह कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।
#5 CM पंक
पंक प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े नाम हैं। हालांकि पिछले 4 सालों में उन्होंने एक बार भी रैसलिंग मैच नहीं लड़ा है लेकिन अभी भी इनके नाम के चैंट्स को सुना जा सकता है। वह 5-बार वर्ल्ड चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और ECW चैंपियन रहे हैं और पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने 2 बार मनी इन द बैंक को जीता है। पिछले कुछ सालों से पंक और WWE के बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि वह प्रोफेशनल रैसलिंग में अब नहीं लौटेंगे। लेकिन फैंस अब भी उनकी वापसी भी उम्मीद कर रहे हैं। लेखक- शिखर गोयल अनुवादक- आरती शर्मा