#3 क्रिस जैरिको
जैरिको 46 की उम्र में भी काफी शानदार मुकाबले लड़ रहे हैं। वह 6-बार वर्ल्ड चैंपियन, 9-बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 2-बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, 7-बार टैग टीम चैंपियन, WWF यूरोपियन चैंपियन, WWF हार्डकोर चैंपियन और पहले यूनिफाइड चैंपियन और चौथे ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं। फिलहाल वह IWGP चैंपियन हैं और NJPW के लिए काम कर रहे हैं जहां हाल ही में उन्होंने एक 5-स्टार मुकाबला दिया है। ऐसे में इनकी वापसी WWE के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।
Edited by Staff Editor